चार लाख रुपए के कैमरे रखे थे, सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी
इंदौर। मैरिज गार्डन से शादी शूट करने आए फोटोग्राफर का बैग बदमाशचुरा ले गया, उसमें दो कीमती कैमरे रखे थे। आरोपी यहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में नजर आ रहा है, जो वह गार्डन के बाहर कार से जाते हुए भी दिखा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भंवरकुआ पुलिस के अनुसार फरियादी सौरभ कुशवाह की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह राजीव गांधी चौराहे पर स्थित शुभ करज गार्डन में शादी में शूट करने गया था। रात को दूल्हा - दुल्हन के फोटो शूट करने के बाद उन्होंने कैमरे एक कमरे में रखे थे। सौरभ के मुताबिक, कुछ देर बाद कमरे में गया, तो वहां कैमरे का बैग नहीं मिले। इसके बाद आसपास ढूंढने के बाद गार्डन के सीसीटीवी चेक किए। इसमें रात साढ़े तीन बजे एक युवक कमरे में आया और दो बैग उठा ले गए। बैग में सोनी कंपनी के एक-एक कैमरे रखे हुए थे। उसने बैग गार्डन के बाहर पार्किंग एरिया में रखे, फिर कार से चला गया। कैमरों की कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।
ट्रक की तिरपाल काटकर दवाई के बक्से चुराए
सिमरोल इलाके में चलते ट्रक की तिरपाल काटकर उसमें भरे दवाई के 31 बक्से बदमाशों ने चोरी कर लिए। पुलिस ने 10 दिन बाद केस दर्ज किया है। शक है कि वारदात कंजर गिरोह ने की है। पुलिस ने फरियादी भूपेंद्र पिता दयाराम सूरज निवासी भीकनगांव की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वह ट्रक में दवाई भरकर लाया था। ग्राम कनाड़ सिमरोल से राजू के ढाबा सिमरोल के बीच में बदमाशों ने ट्रक का तिरपाल काटा और 31 कार्टून निकाल लिए। कार्टून में करीब साढे तीन लाख रुपए की दवाई भरी हुई थी। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
मैरिज गार्डन से बैग उड़ाया
- 13 Dec 2024