चंडीगढ़। पंजाब में अगर आप किसी रिश्तेदार या मित्र के विवाह समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं और वहां शराब पी ली तो मैरिज पैलेस से या तो गाड़ी ड्राइवर साथ लेकर निकलें या उसे पार्किंग में ही छोड़ दें। पंजाब पुलिस के कर्मचारी एल्को सेंसर लिए मैरिज पैलेस के गेट पर खड़े मिलेंगे और नशे की हालत में आपको गाड़ी नहीं चलाने देंगे।
गृह विभाग के निर्देश के बाद पंजाब पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि सर्दी के इस मौसम में धुंध के कारण राज्य में सड़क हादसे बढ़ गए हैं, वहीं रात के समय शराब पीकर चलाने वाले भी बेखौफ हो गए हैं क्योंकि कोरोना काल के बाद से एल्को मीटर से नशे की जांच का काम दोबारा शुरू नहीं हुआ है।
गृह सचिव से डीजीपी को जारी पत्र में निर्देश जारी किए गए हैं कि शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ फिर से जागरूकता मुहिम शुरू की जाए। इसके साथ ही उन मैरिज पैलेसों के बाहर नाके लगाने को कहा गया है, जहां विवाह या अन्य समारोह के लिए लोग एकत्र हुए हों। मैरिज पैलेसों से जो लोग भी शराब पीकर निकलेंगे और अपने वाहन चलाने की कोशिश करेंगे, एल्को सेंसर के जांच के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ निर्धारित नियमों के अनुसार चालान किया जाएगा और वाहन जब्त कर लिया जाएगा। ऐसे में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यह सलाह दी जाएगी कि विवाह समारोहों से शराब पीकर घर लौटते समय या तो ड्राइवर की मदद लें या वाहन को वहीं पार्किंग में लगा रहने दें।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
मैरिज पैलेस से शराब पीकर निकले तो दबोच लेगी पुलिस
- 08 Dec 2022