गोरखपुर/जौनपुर. गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमला करके के आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. एटीएस ने भी जांच तेज कर दी है. मुर्तजा की जन्म कुंडली खंगालने के लिए एटीएस की टीम उसके ससुराल जौनपुर भी पहुंची, जहां उसकी पत्नी से पूछताछ की गई. इससे पहले जांच टीम ने मुर्तजा अब्बासी के घर पर भी छानबीन की, जहां उन्हें एयरगन मिली. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था.
इस बारे में मुर्तजा की पत्नी उम्मी सलमा ने आतंकी संगठन से मुर्तजा के सम्बंध के सवाल पर कहा, मेरे समय में कुछ भी नहीं था. उनकी मम्मी मुझे परेशान करती थीं. वह मेरे साथ बहुत कम बात करता था. जाकिर नाइक का वीडियो देखने के सवाल पर सलमा ने कहा मेरे सामने तो कभी जिक्र नहीं किया लेकिन कभी-कभी वीडियो देखते थे. मम्मी कभी-कभी परेशान करती थी.
अब्बासी पर 2 केस दर्ज
अब्बासी पर मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में दो केस दर्ज हुए हैं. पहला केस गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने crime no 60/2022, लूट, हत्या का प्रयास, 7CLA की धारा में दर्ज करवाया. दूसरा केस मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के हेड कान्स्टेबल विनय कुमार मिश्रा ने दर्ज करवाया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से एक नहीं तीन धारदार हथियार मिले थे. अहमद दो बांका और एक चाकू लेकर अंदर घुसा था. उसने एक बांके से हमला किया था. दूसरा बांका और चाकू बैग में छुपा कर रखे थे.
साभार आज तक
गोरखपुर
मुर्तजा अब्बासी पर लगातार कस रहा शिकंजा, घर मिली एयरगन, छत पर सीखता था निशानेबाजी
- 06 Apr 2022