Highlights

मनोरंजन

मेरा ध्यान सिर्फ अभिनय पर था : बॉडी इमेज संबंधी इशूज़ पर अविका

  • 31 Jan 2022

ऐक्ट्रेस अविका गौर ने करियर के शुरुआती वर्षों में बॉडी इमेज संबंधी इशूज़ पर कहा है, "मैं खुद से इतनी नफरत करती थी कि मुझे फर्क नहीं पड़ता था...मैं कैसी दिखती हूं यह बात परेशान नहीं करती थी।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा ध्यान सिर्फ अभिनय पर था, मेरे दर्शकों ने मुझे महसूस कराया कि मैं अच्छा काम कर रही हूं।"