Highlights

मुरैना

मुरैना में एयरफोर्स का विमान क्रैश:पायलट सहित 2 लोग सवार थे

  • 28 Jan 2023

मुरैना । पहाड़गढ़ में शनिवार सुबह 5.30 बजे वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया है। बताया जाता है कि विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे। हादसे के बाद दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, एयरफोर्स की ओर से अभी तक हादसे की पुष्टि नहीं की गई है।
पहाड़गढ़ के जंगल में विमान क्रैश हो गया है। विमान के क्रैश होते ही आसपास के लोगों मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पहाड़गढ़ पुलिस और वायु सेना के जवान भी मौके पर आ चुके हैं। करीब 200 मीटर तक वायु सेना के जवानों ने विमान के मलबे की तलाश शुरू कर दी। यह घटना शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में वायुसेना के एक जवान के मौत होने की जानकारी भी आ रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़गढ़ के मंदिर के जंगल के पास बहुत तेज धमाके के साथ एक विमान क्रैश हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोगों का कहना है कि घर के दरवाजों की खिड़कियां हिल गई। विमान क्रैश होते समय गांव के लोगों ने पैराशूट की मदद से उतरते हुए देखा गया है। घटना की जानकारी लगते ही पहाड़गढ़ के पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना के कुछ मिनटों बाद मौके पर एयरफोर्स के अफसर भी आ गए। बताया जा रहा है मौके पर विमान में सवार एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षिप्त हालत में पड़ा हुआ देखा गया है। पुलिस फोर्स वन सेना के जवानों ने पूरा एरिया सील कर लोगों के लिए प्रतिबंधित किया है।