अफसर पर भड़के केंद्रीय मंत्री; रेत चोरी के मामले में लगाई फटकार
छतरपुर,(एजेंसी)। ह्यरेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करेंह्ण। ये कहना है केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक का। वे मंगलवार को छतरपुर में जिला पंचायत के मीटिंग हॉल में आयोजित जनसुनवाई में शामिल हुए थे। इस दौरान रेत खनन के एक मामले में फरियादी की बात सुनकर उन्होंने खनिज अधिकारी को फटकार लगाई। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने 178 आवेदनों पर सुनवाई की। शिकायत मिलने पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई।
अधिकारी से बोले- आप लोग क्या देखते हैं?
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने पूरा मामला सुनने के बाद खनिज अधिकारी अमित मिश्रा से कहा- ह्यरेत चोरी में मेरे बाप का बाप भी शामिल हैं तो उसे पकड़कर कार्रवाई करें, इससे बड़ी बात कोई कह नहीं सकता। कोई व्यक्ति चोरी करके किसी दूसरे का नाम कैसे ले सकता है और आप क्या कर रहे हैं। कोई व्यक्ति एक तो रेत चोरी कर सप्लाई कर रहा है, थर्ड पर्सन का नाम लिखवा दिया जाए। आप लोग क्या देखते हैं? रेत की चोरी इस जिले के लिए शर्मनाक है। मध्यप्रदेश में नहीं, पूरे देश में शर्मनाक स्थिति है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- ह्यआप आंखों पर पट्?टी बांध कर बैठे हो। कोई अगर अपने आप को निरपराध घोषित करने के लिए, ये दरख़्वास्त लेकर आ रहा है कि यह अपराध हमने किया ही नहीं है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं हमारी गलती है। इस तरह बेधड़क होकर रेत की चोरी भी कर रहे और बेच भी रहे। दूसरे व्यक्ति का नाम आ रहा है।
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री ने की थी शिकायत
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के पूर्व जिला मंत्री लोकेंद्र सिंह की शिकायत पर खनिज अधिकारी को फटकार लगाई थी। लोकेंद्र सिंह ने आवेदन देते हुए बताया था कि 15 दिन पहले हरपालपुर क्षेत्र के बारबई में कुछ उत्खनन करने वाले लोगों ने मुरम खोदकर रेलवे विभाग को बेच दी। ग्राम लहारदा में बालू माफिया ने उत्खनन किया था। जिसकी मैंने खनिज विभाग को शिकायत की। जिस पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 किश्ती और 1 लिस्टर को मौके पर जाकर तोड़ा।
लोकेन्द्र सिंह ने बताया- कुछ दिनों पहले बरवाई में उत्खनन कार्य हुआ था जिसकी खबर भी प्रकाशित हुई थी। उसके बाद खनिज माफिया ने मेरा नाम उल्टा पंचनामा में लिखवा कर मुझे ही दोषी बना दिया। जबकि मैंने प्रशासन की मदद की थी। मुझे खनिज अधिकारी ने बुलाया और जानकारी भी ली।
लोकेन्द्र सिंह ने कहा- इसके पहले मेरे ऊपर खनिज विभाग ने ढाई करोड़ का झूठा जुमार्ना भी लगाया था। अब फिर से बालू माफिया मेरे खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। इसीलिए मैं मंत्री के पास शिकायत लेकर आया। जिस पर आश्वासन देते हुए मंत्री ने कलेक्टर के सामने खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को फटकार भी लगाई है।
राज्य
मेरे बाप का बाप भी चोरी में शामिल...तो कार्रवाई करें
- 29 Aug 2024