हारे हुए कैंडिडेट और उसके साथियों ने पंच पर बरसाईं लाठियां
सीहोर। सीहोर में पंचायत चुनाव में हार की खीझ कैंडिडेट ने जीते हुए कैंडिडेट की पिटाई कर निकाली। भोपाल से 50 किलोमीटर दूर सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हसन पंचायत के पंच राकेश राजपूत को लाठियों से पीटा गया। इसका वीडियो सामने आया है।
पंच राकेश राजपूत पंचायत भवन में सोनू सेन और सहायक सचिव महेश लोधी के साथ थे, तभी हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उसके बेटे लाठियां लेकर पंचायत भवन में आए और तोडफ़ोड़ करने लगे। आरोपियों ने लाठियों से तीनों को खूब पीटा। पीडि़त राकेश राजपूत ने बताया कि आरोपी हेमराज का कहना था- मेरी सरकार है, मुझे हराया तुमने, मैं जान से मार दूंगा...। राकेश राजपूत ने बताया कि हम पंचायत भवन में बैठे थे। आरोपी पटाखे जला रहे थे। पटाखे पंचायत भवन में फेंकने लगे। मना करने पर मारपीट की। थाना अहमदपुर टीआई शैलेंद्र तोमर का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सीहोर
मेरी सरकार में मुझे हराया... कहते हुए खूब पीटा
- 30 Jul 2022