Highlights

राज्य

मुलताई में सीएम डॉ. मोहन यादव की आमसभा,बोले- ... जल्द ही पूरे प्रदेश में अभियान शुरूकर 6 करोड़ पौधे लगाएंगे

  • 15 Jun 2024

मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई में शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने रोड शो और ताप्ती पूजन किया। इसके बाद उन्होंने हाई स्कूल मैदान में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में पौधारोपण अभियान शुरू करेंगे और 6 करोड़ पौधे लगाएंगे। मुल्ताई धार्मिक नगरी है। इसका योजना बनाकर विकास करेंगे।
वहीं जहां-जहां प्रदेश में राम और कृष्ण के पैर पड़े हैं, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे। मुल्ताई में पॉलिटेकनिक कॉलेज की मांग पर भविष्य में इसकी सौगात देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में उद्योग धंधे खोले जाएंगे और युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इसके पहले जिले के सभी विधायकों और नपा अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने उनका स्वागत किया। सीएम के भाषण के दौरान ही तेज बारिश शुरू हो गई थी। भाषण के बाद सीएम छिंदवाड़ा के लिए निकल गए।
मुलताई को नहीं दी कोई सौगात
मुख्यमंत्री ने मुलताई को कोई सौगात नहीं दी, केवल आश्वासन दिया कि भविष्य में मांगो को पूरा किया जाएगा। जिससे लोगों में मायूसी है। लोगों का कहना है कि कम से कम ताप्ती लोक की घोषणा की जानी चाहिए थी, लेकिन सीएम ने कोई नई घोषणा नहीं की।