अंतिम चरण के प्रत्याशियों की नाम वापसी दोपहर तीन बजे तक, 11 प्रत्याशियों के फाॅर्म हुए थे रिजेक्ट
भोपाल । प्रदेश में चौथे चरण के लिए भरे गए नामांकन फॉर्म की वापसी आज होगी। नाम वापसी के बाद अंतिम चरण के प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। इसके पहले नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी में 11 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म रिजेक्ट किए गए थे। इसमें सबसे अधिक 3 नामांकन इंदौर लोकसभा सीट से रिजेक्ट हुए जिनके नामांकन रिजेक्ट हुए थे उनमें से अधिकांश कांग्रेस के प्रत्याशी हैं जो डमी कैंडिडेट के रूप में नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए थे।
लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन जमा किए गए थे। इसके बाद 26 अप्रैल शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज किए गए हैं, उनमें मंदसौर में नंदकिशोर पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस, अमन अग्रवाल अखिल भारतीय परिवार पार्टी, रतलाम में रामेश्वर सिंगार, वर्धमान डामोर जय प्रकाश जनता दल, विक्रांत भूरिया इंडियन नेशनल कांग्रेस, देवास लोकसभा सीट से बने सिंह अष्टाया इंडियन नेशनल कांग्रेस, उज्जैन में पुष्पेंद्र सूर्यवंशी पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, दीपिका सुरेंद्र मरमट इंडियन नेशनल कांग्रेस, खरगोन में अनिल दरबार रावत इंडियन नेशनल कांग्रेस के नामांकन रिजेक्ट किए गए हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट में नामांकन पत्रों के रिजेक्ट करने की जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार इंदौर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों में सुनील तिवारी (निर्दलीय), रविद्र लोखंडे (निर्दलीय), मोती सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) और लीलाधर (इंडियन नेशनल कांग्रेस) के नामांकन शामिल हैं।
भोपाल
मालवा-निमाड़ के लोकसभा कैंडिडेट्स का फैसला आज
- 29 Apr 2024