Highlights

इंदौर

मेल कर एअरपोर्ट को उड़ाने से धमकी

  • 21 Jun 2024

इंदौर। एअरपोर्ट को एक बार फिर से उड़ाने को लेकर धमकी मिली है। इस मामले में एअरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अफसर ने थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एअरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अफसर करण पुत्र आलोक तिवारी ने एक आवेदन दिया था।
एअरपोर्ट की ओर से बताया गया कि एअरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी पर गुरुवार सुबह 10.26 मिनट पर क्चह्ररूक्च विषय पर मेल मेल मिला। जिसमें एअरपोर्ट पर बम प्लेस करने की धमकी दी गई। जिममें किसी संगठन का जिक्र नहीं किया गया। मामले में आवदेन आने के बाद केस दर्ज किया गया है।
दो माह में तीन बार मिल चुकी है धमकियां
18 मई 2024-मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने मंगलवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा ये ई-मेल भेजा। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
शिकायत के आधार पर ष्टढ्ढस्स्न ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। वहां मौजूद लोगों की भी चेकिंग की गई। जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली। हालांकि, एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेस्टमेंट कमेटी ने मैनुअल चेकिंग बढ़ा दी है।  टीआई सुनील मेहर के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी को अंग्रेजी में लिखा मेल आया। इसे भोपाल के अलावा अन्य एयरपोट्र्स को भी टैग किया है।
29 अप्रैल 2024-इस दिन सुबह 9.30 बजे प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी से मेल किया गया। उसमें लिखा है कि एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट किए गए हैं। इन्हें जल्द एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा। सुरेन्द्र सिंह पिता शिवप्रकाश सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि ईमेल में विमान ओर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
12 मई 2024-12 मई को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोट्र्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी।