Highlights

राज्य

मालिक के लिए सांप से भिड़ गया कुत्ता!

  • 20 Aug 2021

छिंदवाड़ा। कुत्ता कितना वफादार जानवर होता है इसका एक उदाहरण गुरुवार को पांढुर्ना में देखने को मिला। दरअसल यहां खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर घात लगाकर बैठे सांप को उसके पालतू कुत्ते ने देख लिया तथा उसे मुंह में दबाकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। घटना के बाद कुत्ता और मजदूर भी पूरी तरह से सुरक्षित है। दरअसल पूरा वाक्या पांढुर्ना के ग्राम नरसला का है। यहाँ हिमांशु बुवाड़े के खेत में मजदूर नारायण नागवंशी काम कर रहा था तभी उसके साथ उसके मालिक का कुत्ता जॉनी भी बैठा हुआ था। तब ही नारायण के हाथ में सांप ने फुफकार मार दी, बाद में सांप उसे डस था इससे पहले ही पालतू कुत्ते जॉनी ने सांप को मुंह में दबाया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसे मार डाला ।