Highlights

इंदौर

मॉल की पार्किग में मारपीट

  • 03 Oct 2023

इंदौर। मल्हार मेगा माल की पार्किग में युवक युवतियों के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है। इस मामले में वरिष्ठ अफसरों ने वीडियो के बाद मारपीट कर रहे युवकों की जानकारी निकालने पर केस दर्ज करने की बात कही है।
विजयनगर पुलिस के पास मल्हार मेगा मॉल के बाहर पार्किग का एक वीडियो पहुंचा है। जिसमें कुछ युवतियों के साथ आए युवकों ने लात घंूसो से बुरी तरह से दूसरे पक्ष के युवकों के साथ मारपीट की। इस मारपीट में युवतियां भी विवाद करते नजर आ रही है। पुलिस ने इस मामले में वीडियो की जांच शुरू की है।
सी-21 मॉल पर हुई थी छेड़छाड़
पिछले सप्ताह मल्हार मेगा माल के पास ही सी-21 मॉल की पार्किग में एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों ने मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में बजरंग नगर में रहने वाली युवती की शिकायत पर तीनो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वरिष्ठ अफसरों ने मॉल ओर पब को लेकर विशेष चेंकिग व्यवस्था लगाने की बात भी की थी। इसके बावजूद फिर से यहां मारपीट की घटना हो गई।