इंदौर। आजाद नगर में रविवार दोपहर एक कमरे में मिले महिला के तीन दिन पुराने शव का सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। महिला का शरीर काफी गल चुका था। शार्ट पीएम रिपोर्ट के लिए एमवायएच के डॉक्टरों ने मंगलवार तक का समय मांगा है।
हालांकि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। टीआई नीरज मेंढा के मुताबिक विराट नगर के मूसाखेड़ी में किराए से कमरा लेकर रहने वाले राकेश मालवीय के कमरे से महिला का शव मिला है। अब मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला के शव को लेकर पुलिस राकेश मालवीय की तलाश कर रही है। महिला उसी के पास आकर रुकी थी। राकेश तीन दिन से लापता है। वह यहां दोस्त हंसराज के साथ रहता था। हंसराज अपने गांव में था। पुलिस ने उसे कॉल कर बुलाया और हिरासत में ले लिया।
15 दिन पहले गांव गया
हंसराज ने अपने बयान में बताया कि वह तो 15 दिन पहले ही राकेश से कहकर अपने गांव गया था। उसे महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं है। राकेश शादी-पार्टियों में कैटरिंग आदि में काम करता है। पुलिस को शंका है कि महिला भी इसी काम से जुड़ी है, जो राकेश के साथ रहने आ गई होगी। टीआई नीरज मेंढा के मुताबिक राकेश की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। उसके मिलने के बाद महिला की पहचान हो सकती है।
पुलिस को मिले थे सीसीटीवी
आजाद नगर में जब महिला का शव मिला तो पुलिस ने आसपास के फुटेज खंगाले। जिसमें राकेश और महिला रूम की तरफ जाते हुए नजर आए थे। इसके बाद राकेश अकेले जाते हुए भी दिखा है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला अभी संदिग्ध ही है। जिसमें राकेश के मिलने के बाद ही पूरी कहानी स्पष्ट हो पाएगी।
इंदौर
मिली महिला की लाश की शिनाख्त नहीं
- 10 Sep 2024