सीहोर से निकलेगी सायकल रैली, इंदौर से युवा रवाना
इंदौर। पेट्रोल डीजल के बढते दामों के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में तथा श्री नरिन्दरसिंह पांधे प्रदेश अध्यक्ष म.प्र.कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में पियुष भिटे युवा जिला अध्यक्ष इन्दौर जिला परिवहन प्रकोष्ठ द्वारा 22 जुलाई,गुरुवार को पेट्रोल डीजल के बढ्ते दामों के विरोध में सिहोर से मुख्यमंत्री आवास भोपाल तक सायकल रैली निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार से पेट्रोल डीजल की बढ़ती किमतों को कम करने की मांग की जाएगी। बुधवार को इन्दौर से युवा सीहोर के लिए सायकल से रवाना हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया इसमें पियुष भिटे के नेतृत्व में इन्दौर से सुनिल पंवार, रवि भोगे, निखिल व्यास, मनीष मालवीय एवं लोकेन्द्र ठाकुर एवं अन्य कई युवा रैली में भाग लेने के लिये निकले।
इंदौर
मूल्य वृद्धि का करेंगे विरोध
- 22 Jul 2021