Highlights

देश / विदेश

मिशन 2022 : गोरखपुर से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे पीएम मोदी

  • 27 Aug 2021

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार गुरु गोरक्षनाथ की नगरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। खाद कारखाने का लोकार्पण करके यूपी के किसानों को साधेंगे। साथ ही विकास का एजेंडा बताकर मिशन 2022 में फिर जीत का आशीर्वाद मांगेंगे।
यूपी में विधानसभा चुनाव फरवरी व मार्च में कराए जा सकते हैं। इससे पहले ही भाजपा सरकार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करा लेना चाहती है। इसी क्रम में ही 18 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खाद कारखाने का लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
तीन चुनावों में प्रचार का आगाज किया
लोकसभा या फिर यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु गोरक्षनाथ की धरती से ही करते हैं। जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए थे, तब यानी 2014 में मानबेला मैदान में बड़ी रैली की थी। 2017 के यूपी विधानसभा में चुनाव प्रचार का आगाज खाद कारखाना मैदान से किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी खाद कारखाना मैदान में बड़ी रैली की थी। इसी रैली में किसान सम्मान निधि देने का एलान भी किया था। इसी एलान के बाद देशभर के किसानों के बैंक खातों में सालाना छह-छह हजार रुपये भेजने का सिलसिला शुरू किया गया था।

साभार- अमर उजाला