Highlights

इंदौर

मंशापूर्ण काल भैरव मंदिर में भव्यता के साथ मनेगी काल भैरव अष्टमी

  • 05 Dec 2023

  इंदौर । इंदौर में किला मैदान स्थित प्राचीन मंशापूर्ण काल भैरव मंदिर में सोमवार को भैरव अष्टमी से एक दिन पहले बाबा काल भैरव का अभिषेक किया। इसके बाद भक्तों के लिए हवन का आयोजन किया गया। शाम को भगवान का श्रृंगार कर हवा बंगला सजाया गया। मंदिर के सेवक निलेश गोयल ने बताया कि काल भैरव अष्टमी के अवसर पर मंगलवार को मंदिर में अष्ठ प्रहर की आठ आरती का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत सुबह 5 बजे की पहली आरती से होगी और अंतिम आरती रात 12 बजे शयन आरती के रूप में आयोजित की जाएगी। शाम 7 बजे आयोजित महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस महाआरती में हजारों की संख्या में भक्तों के साथ पुलिस बैंड भी शिरकत करेगा। इस वर्ष हमने भक्तों के लिए 800 किलो का मीठे प्रसाद के वितरण की व्यवस्था की गई है।