इंदौर। पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश और फिर तीन दिन से कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश के बाद अब मौसम साफ होने लगा है। सोमवार को तेज धूप के बाद शाम को बादल छाए थे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई थी। आज मंगलवार को भी सुबह बादल छाए लेकिन फिर तेज धूप निकली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में गणेशोत्सव के शुरुआती दो-तीन बिना बारिश के खलल के धूमधाम से गुजर सकेंगे।
पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश और फिर तीन दिन से कहीं हल्की तो कहीं रिमझिम बारिश के बाद अब मौसम साफ होने लगा है। सोमवार को तेज धूप के बाद शाम को बादल छाए थे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई थी। आज मंगलवार को भी सुबह बादल छाए लेकिन फिर तेज धूप निकली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में गणेशोत्सव के शुरुआती दो-तीन बिना बारिश के खलल के धूमधाम से गुजर सकेंगे।
इस बार सितम्बर के आधे माह में ही कुल बारिश 45 इंच से ज्यादा हो चुकी है जो सामान्य कोटे से 8 इंच ज्यादा है। सोमवार को दिन का तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम है जबकि एक दिन पहले यह सामान्य से 8 डिग्री था। इसी तरह सोमवार रात का तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य है। पिछले दिनों भारी बारिश का खास असर यह है कि अगस्त में कम बारिश होने से जहां पहले काफी उमस थी अब जमीन तर होने से लोगों को उमस से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक धूप-छांव वाला मौसम रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद 22 सितम्बर से फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। इस दौरान इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का सिस्टम बना हुआ हो जो पूर्वी मप्र की ओ मूव कर रहा है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे सिस्टम स्ट्रॉन्ग होता जाएगा। अभी इसका असर इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में नहीं रहेगा। इस दौरान कभी धूप तो कभी बादल छाएंगे लेकिन तेज बारिश नहीं होगी। संभाग में कहीं-कहीं कुछ देर के लिए रिमझिम हो सकती है।
इंदौर
मौसम खुला, आसमान साफ, धूप निकली, दो-तीन दिन तेज बारिश के नहीं हैं आसार
- 20 Sep 2023