मंडीदीप। बरसात का मौसम आते ही बीमारियों ने भी अपनी आमद दर्ज करा दी है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी ,बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। हालात ऐसे हैं कि सरकारी अस्पताल में इन रोगों के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। बीते सप्ताह तक जहां ओपीडी डेढ़ सौ से नीचे तक रहा करती थी।
वहीं इसमें एक दम से दोगुनी बढ़ोत्तरी होकर 300- 350 से ऊपर लगी है। रविवार को अवकाश होने के कारण मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिली, लेकिन इसके पहले शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी 350 थी। यहां के प्रभारी डॉक्टर विवेक नागर बताते हैं कि मौसम में हुए बदलाव से वायरल फीवर,सर्दी और खांसी के साथ उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
ओपीडी में प्रतिदिन इनके 150 मरीज आ रहे हैं। डॉ विवेक ने लोगों से दूषित पानी और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचने की सलाह दी है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी उल्टी, दस्त और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इन अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज इन्हीं बीमारियों के आ रहे हैं।
इन बीमारियों का खतरा
दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियां वाटर बोर्न डिसीज कहलाती है। इनमें मुख्य रूप से हैजा (कोलेरा), मोती झरा (टायफाइड),पीलिया (वाइंनडिस) और डायरिया शामिल हैं। वहीं बारिश के दिनों में गंदगी से फैले मच्छरों से कई तरह की बीमारियां होती हैं। इनमें डेंगू और मलेरिया सहित अन्य बीमारियां शामिल हैं।
ऐसे करें बचाव
साफ पानी ही पिएं,पानी में क्लोरीन डालें,भोजन ढक कर रखें एवं ताजा भोजन ही करें,शौचालय के प्रयोग के बाद हाथ पैरों को अच्छे से धोएं,फूड पॉइजनिंग से बचें,फल सब्जी धोकर उपयोग करें,
राज्य
मौसम में हुए बदलाव से सर्दी, खांसी, बुखार और डायरिया के 50 प्रतिशत से अधिक मरीज बढ़े
- 18 Jul 2022