Highlights

दिल्ली

मौसम विभाग की चेतावनी- अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश

  • 14 Sep 2022

नई दिल्ली। मानसून के दूसरे चरण की बारिश धीरे-धीरे कई राज्यों में जहां कम होती जा रही है वहीं कुछ ऐसे राज्य भी हैं जहां अभी भी आसमानी आफत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर और दक्षिण के कई राज्यों में अभी भी जमकर बारिश हो रही है। इतना ही नहीं कई ऐसे इलाकें हैं जो कि बाढ़ के चपेट में आ गए हैं।  
मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई जगहों में आज से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिख सकता है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों के लिए मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी बिहार, उत्तर प्रदेश,  पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां अगले तीन दिनों तक अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सिद्धपीठ शांकभरी देवी में आई बाढ़ में देवी दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की कार बहने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दो बेटियां को सुरक्षित बचा लिया गया। महिला की मौत से दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि तीसरी बेटी की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अगस्त के आखिरी सप्ताह और सितंबर के पहले सप्ताह में औसत से सात गुनी बारिश हुई है। अब तक इस जानलेवा बारिश में  123 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में मध्यम श्रेणी की बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी गई है।  आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (नागपुर) के वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि अगले 24 घंटे में नागपुर, अमरावती, गढ़चिरौली, गोंदिया, चंद्रपुर और भंडारा जिलों में कुछ स्थानों में मध्यम श्रेणी की बाढ़ का खतरा है।
साभार अमर उजाला