Highlights

दतिया

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, हल्की बूंदाबांदी और तेज आंधी ने किसानों की बढ़ाई चिंता, पानी लगने से चना दागी हो जाएगा

  • 10 Mar 2022

दतिया । बुधवार रात तेज आंधी और हल्की बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। इधर मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया। दिन में धूप शाम होते ही बादल रात में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई। पिछले दो-तीन दिन से दिन का पारा लगातार बढ़ रहा था। बुधवार को दिन का पारा 32.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का पारा 14.6 डिग्री रहा। बीते रात में तेज हवा और बूंदाबांदी से गुरुवार की सुबह थोड़ी ठंडी रही।
ग्राम सुंदरपुरा के किसान राघवेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यदि इस समय बारिश होती है तो वह फसलों के लिए काफी नुकसानदायक सिद्ध होगी। बारिश का पानी लगने से चना जहां दागी हो जाएगा। वहीं, गेहूं की चमक कम हो जाएगी। इस कारण फसल मंडी में अच्छे दामों में नहीं बिक पाएगी और किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।