इंदौर। बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है। इसके चलते रविवार अवकाश होने के कारण लोग बिलावली, सिरपुर, पीपल्यापाला तालाब सहित आसपास के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। वैसे इन सभी पिकनिक स्पॉटों पर हादसों के मद्देनजर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कुछ स्थानों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खापडिया (एग्रीकल्चर कॉलेज) ने बताया कि अभी अरब सागर की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के बीच टर्फ लाइन बनने से इसका इंदौर, मालवा-निमाड़ सहित कई राज्यों में प्रभाव है। इसके चलते 29 सितम्बर तक मौसम बदलने के साथ बारिश भी होगी।
इंदौर
मौसम सुहावना हुआ, चलते पर्यटन स्थलों पर पहुंचे लोग
- 27 Sep 2021