Highlights

इंदौर

मौसम है आशिकाना, संगीत समारोह में पहुंचे मनहर उधास

  • 11 Apr 2022

इंदौर। मालवा रंगमंच समिति एवम् श्री कृष्ण देवकॉन लिमिटेड के मालवा संगीत समारोह में सुप्रसिद्ध गायक मनहर उधास ने शिरकत की ,कई सुपर हिट नग़मे देने वाले मनहर उधास ने अपने सुपरहिट गाने गाये...
 महफि़ल की शुरुवात ..मौसम हे आशिकाना - मानसी पांडे, इक दिन बिक जाएगा - मधुसूदन भारद्वाज, किसी नजर को तेरा - संजय लावरे, चाहिए थोड़ा प्यार - संजय रियाना, चंचल शीतल निर्मल - नमन पांडे, सोचेंगे तुम्हे प्यार - विक्रम बजाज के नगमो से हुई ... मनहर उधास ने लाइव बैंड के साथ मंच पर प्रस्तुती दी..हम तुम्हे चाहतें है ऐसे.., तू मेरा जानू हे ..., इलू इलू .., तेरा नाम लिया..., हर किसी को नहीं मिलता..,हर करम अपना करेंगे..,प्यार करने वाले कभी डरते नहीं ..., युगल गीतों में सोनाली पटेल,पूजा गिरी, नुपुर कोशल ने साथ दिया, संगीत संयोजन राजेश मिश्रा इंटरनेशनल रिदम् बैंड का रहा, संचालन सतीश पांडे और रेखा चौधरी ने किया।