Highlights

मनोरंजन

मास्क ना पहनने पर ट्रोल निया शर्मा, यूजर बोले- इतना एटिट्यूड किस बात का?

  • 24 Jun 2021

निया शर्मा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में निया स्टनिंग लग रही थीं. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने मास्क नहीं पहना था. निया ने अपनी तस्वीरों को इंस्टा पर भी शेयर किया है. निया के इस ग्लैमरस लुक को जहां कई लोगों ने पसंद किया है. वहीं कुछ लोग निया को मास्क ना पहनने पर ट्रोल करते दिखे.