Highlights

ग्वालियर

मासूम पर कट्टा अड़ाकर तांत्रिक ने महिला से किया रेप

  • 13 Feb 2023

पुलिस ने मालनपुर से बेटी को किया बरामद, तांत्रिक सहित पत्नी, बेटे पकड़ा, दो अन्य फरार
ग्वालियर। ग्वालियर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहा एक आठ वर्षीय मासूम बेटी को अगवा करवाकर तांत्रिक ने कट्टे की नोक पर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और बंधक बनाकर रखा घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोसपुरा नंबर एक की है। किसी तरह बंधक महिला तांत्रिक के घर की खिड़की के रास्ते बाहर आई और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बेटी को भिण्ड जिले के मालनपुर से बरामद कर तात्रिक, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है। अभी इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के घासमण्डी इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय महिला मूलतः दतिया की रहने वाली है। करीब एक साल पहले महिला की बेटी की तबियत खराब हुई तो वह गोसपुरा नंबर एक में रहने वाले अपने पुराने परिचय तात्रिक राजू शर्मा उर्फ प्रदेश के पास आई थी। उसके बाद राजू का उसके घर आना और जाना था। 3 फरवरी 2023 को महिला के पास तांत्रिक राजू का कॉल आया और तांत्रिक राजू ने उसे किलागेट बुलाया। क्योंकि महिला तांत्रिक को पहले से जानती थी और उसकी जान पहचान थी इसलिए वह अपनी बेटी के साथ किलागेट आई तो राजू यहां से उसे अपने साथ घर ले गया। यहां पर राजू को पत्नी शारद, बेटा तनुज भाई शैलेन्द्र शर्मा और उसकी पत्नी रेखा थी। घर पहुंचते ही राजू ने बेटा तनुज को बच्ची को टॉफी दिलाने के नाम पर बाहर भेज दिया।
सेक्स रैकेट में शामिल होने बनाया दबाव
बेटी के जाते ही तांत्रिक राजू शर्मा व उसके परिजनों ने अन्य लोगों से संबंध बनाने और सेक्स रैकेट में उतारने के लिए दबाव बनाया और उसे पैसे कमाने का ऑफर दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसे व बच्ची को जान से मारने की धमकी दी।
वीडियो कॉल कर डराया
इसके बाद आरोपियों ने वीडियो कॉल किया जिसमें तांत्रिक का भाई तनुज उसकी बेटी पर कट्टा अड़ाए हुए था। बेटी पर कट्टा देखकर वह डर गई और इसके बाद राजू के परिजन वहां से चले गए और राजू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी उसे कमरे में बंद कर चला गया तो वह बाथरूम के ऊपर बनी खिड़की से बाहर आई और अपने घर पहुंची। वहां से भागने का पता चलते ही आरोपियों ने उसे कॉल किया और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर स्टाम्प पर लिखवाया कि वह उसकी पत्नी बनकर रहेगी। साथ ही उसकी बच्ची उनके कब्जे में रहेगी।
मालनपुर से किया गिरफ्तार
जिसके बाद महिला थाने पहुंची और पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत पर थाने की टीम बनाकर तांत्रिक के घर पहुंची जहां तांत्रिक उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में लेकर महिला की बेटी को बरामद कर लिया। वही तो आरोपी मौका पाकर वहां से भाग निकले जिनकी पुलिस तलाश कर रही है फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
फरार आरोपियों के लिए दबिश दी जा रही है
ग्वालियर थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार का कहना है कि थाने पर आकर एक महिला ने शिकायत कर बताया था कि उसके परिचित तांत्रिक ने उसे धोखे से फोन करके अपने घर बुलाया और उसकी बेटी के सर पर कट्टा अड़ाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसे देह व्यापार करने के लिए धमकाया भी किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर भाग निकली है लेकिन उसकी बच्ची अभी भी तांत्रिक के कब्जे में है पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी बच्ची को लेकर मालनपुर भाग गए हैं। पुलिस ने दबिश देकर बालिका को बरामद कर आरोपी राजू शर्मा, उसकी पत्नी सरला और बेटे तनुज को पकड़ लिया है, जबकि उसका छोटा भाई शैलेन्द्र शर्मा और उसकी पत्नी रेखा अभी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।