Highlights

इंदौर

मुस्लिम समाज की संस्थाओं ने पुलिस कमिश्नर का किया स्वागत

  • 17 Dec 2021

इंदौर। आमजन का पुलिस में विश्वास एवं अच्छे तालमेल के चलते अपराध कम होते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिनारायण चारी मिश्र ने कानून व्यवस्था के साथ सद्भाव व भाईचारे को भी मजबूत किया।
उक्त विचार मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने इन्दौर के प्रथम पुलिस कमिश्नर बनने पर हरिनारायण चारी मिश्र के स्वागत अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर इस्माइल खान ने बताया कमिश्नर मिश्र का मुस्लिम समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान संस्था अनंत राहत के अध्यक्ष सूफी इमरान बाबा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चो के प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर शाह, ख्वाजा सुल्तान मोरी वाली दरगाह वक़्फ़ कमेटी के सदर इस्माइल खान, कर्बला कमेटी अध्यक्ष मो. फारूक राईन, अन्जुमन इस्लाहुल मुसलेमीन जामा मस्जिद के सदर सैयद शाहिद अली, बेगम खान बहादुर के साबिर हाशमी आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि कमिश्नर प्रणाली लागू होते ही मिश्र ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने और विजि़बिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही ड्रोन के माध्यम से  सिक्योरिटी को हाईटेक करने की दिशा में क़दम बढ़ाया है।