सदर बाजार स्थित मुख्य ईदगाह में हुई ईद की नमाज
इंदौर। मुस्लिम समाज ईद गुरुवार को मना रहा है। समाजजन ने रमजान माह का 30वां रोजा बुधवार को रखा था। शहरकाजी डा. इशरत अली ने बताया कि मुख्य नमाज सदर बाजार ईदगाह पर सुबह हुई। इसके साथ ही शहरभर की मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज हुई।
मीठी ईद पर हिंदू-मुस्लिम की गंगा-जमुनी तहजीब की एकता को मजबूत करने के लिए रिजर्व फोर्स द्वारा करीब 45 वर्ष पहले शुरू की गई अनूठी परंपरा की सुंदर झलक एक बार पुन: इस ईद पर देखने को मिली। रिजर्व फोर्स के सयोजक सत्यनारायण सलवाडिय़ा ने बताया कि मीठी ईद की सुबह 8 बजे शहर काजी को उनके राजमोहल्ला निवास से घोड़ा-बग्घी में बैठाकर सदर बाजार ईदगाह पर हुई नमाज में लाए। शिया समाज की ईद की नमाज शिया जामा मस्जिद कागदीपुरा में अता की गई। नमाज मौलाना हरशद अब्बासी द्वारा अदा कराई गई।
इंदौर
मुस्लिम समाज ने अता की ईद की नमाज
- 11 Apr 2024