Highlights

मनोरंजन

मिसेज़ वर्ल्ड 2022 में नवदीप कौर ने जीता बेस्ट नैशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड

  • 17 Jan 2022

अमेरिका में आयोजित हुई मिसेज़ वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं नवदीप कौर को बेस्ट नैशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड मिला। नवदीप ने 'कुंडलिनी चक्र' से प्रेरित कॉस्ट्यूम पहना था। नवदीप ने कॉस्ट्यूम की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "यह कलेक्शन शरीर में नीचे से लेकर ऊपर तक चक्रों में ऊर्जा के संचार को दिखाता है।"