Highlights

भोपाल

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज ... कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का मामला उठेगा

  • 31 Jan 2024

स्वरोजगार पर भी होगी चर्चा
भोपाल। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक बुधवार को मंत्रालय में होने वाली है। इस बैठक में सात माह से पेंडिंग प्रदेश के 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते की राशि दिए जाने का मामला उठ सकता है। कर्मचारियों ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने में की जा रही देरी पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बैठक में युवाओं को स्वरोजगार दिए जाने को लेकर भी चर्चा होनी है।
प्रदेश में 31 जनवरी को डॉ. मोहन यादव सरकार स्वरोजगार दिवस मनाएगी। इसके लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम करके युवाओं को स्वरोजगार के लिए जा रहे लोन और निजी कंपनियों में कराए जा रहे प्लेसमेंट व रोजगार पर चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन से अधिक मसलों में युवाओं को रोजगार और कर्मचारियों की मांगों के अलावा नियमों के सरलीकरण को लेकर भी चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार प्रदेश में शुरू किए जाने वाले अभियान को लेकर भी इस कैबिनेट में निर्णय करेगी।
दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात पर देंगे जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को दिल्ली में दिनभर केंद्रीय मंत्रियों के साथ प्रदेश के विकास के मुद्दों को लेकर मुलाकात करते रहे। इन मुलाकातों में प्रदेश हित में हुई चर्चा के साथ केंद्र से जल्द मिलने वाली वित्तीय मदद को लेकर भी मंत्रियों को जानकारी दी जाएगी।