Highlights

मनोरंजन

मेहमानों का स्वागत मुझे करना होता है :  अमिताभ की नातिन

  • 25 Feb 2022

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने 'शी द पीपल' से बात करते हुए इनग्रेंड सेक्सिज़्म को लेकर कहा है, "अगर मेहमान आते हैं तो मां कहेंगी 'जल्दी जाओ और यह लेकर आओ'...मेरे भाई के बजाय मुझे मेहमानों का स्वागत करना होता है।" उन्होंने आगे कहा, "घर चलाना सीखने…की ज़िम्मेदारी हमेशा किसी-न-किसी तरह बेटी पर डाल दी जाती है।"