Highlights

दिल्ली

मुहर्रम पर पथराव के बाद दिल्ली में बढ़ा तनाव

  • 31 Jul 2023

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर तनाव का माहौल है। नांगलाई में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा और पुलिस पर पथराव के बाद इलाके में तनाव बरकरार है। इस बीच दक्षिणपंथी समूहों के लोग भी उत्तेजित हो गए हैं। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने नांगलोई  पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दंगाइयों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन में 'देश के गद्दारों को गोली मारो.... को' और 'जय श्री राम' के नारे गूंजते रहे। 
इस दौरान मौके पर कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। शनिवार शाम इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। झड़प के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का भी सहारा लिया। 
डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक की शुरुआत उस वक्त हुई जब ताजिया जुलूस को पूर्व निर्धारित रूट से अलग रास्ते पर निकालने की कोशिश की गई और पुलिस ने इसके लिए रोका। तभी अचानक पथराव शुरू कर दिया गया। डीसीपी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए और भीड़ को हटाने के लिए हल्का बलप्रयोग किया गया। 
पथराव में 6 पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल हो गए। रविवार को पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में तीन केस दर्ज किए। हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है। पथराव करने वालों की पहचान के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान