क्या कारण है कि कोठारी मार्किट और अन्य ऐसी जगहों पर हो रही अवैध पार्किंग वसूली पर प्रशासन ध्यान नही देता..? क्या कोई निजी लाभकारी अंतरगाथा चल रही है..!
कई लोग शहर के मुख्य बाजारो मेंं आने के लिए अपनी गाड़ियो से आवाजाही करते है, लेकिन सबसे बडी समस्या का सामना उनके सन्मुख आता है, अपनी गाडी को सही स्थान पर पार्क करना, लेकिन शहर के मुख्य बाजारो मे अवैध तरीके से पर्किंग को संंचालित किया जा रहा है, ये मामला सामने आया है, इन्दौर शहर के कोठारी मार्केट का जहॉ पर कार और दो पहिया पार्किंग का संचालन अवैध रूप मे किया जा रहा है, जिस पर आज तक ना तो नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही हुई है और ना ही मार्केट एसोसिएशन द्वारा, अब सोचने वाली बात यह है की पार्किग संचालन द्वारा आ रही कमाई आखिर जा किसके पास रही है और वह कौन है जो इतना बेखौफ हो कर इस कार्य को अंजाम दे रहे है..?
जनता कहिन
" यक्षप्रश्न "
- 28 Mar 2022