विराट कोहली-रोहित शर्मा के बीच कथित दरार पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि जब तक दोनों खिलाड़ी कुछ न कहें, हमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। कोहली के वनडे से ब्रेक की रिपोर्ट्स पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बयान 'यह दरार की अटकलों की पुष्टि है' पर गावस्कर ने कहा, "अगर उन्हें...अंदरूनी जानकारी है...तो...उन्हें...हमें बताना चाहिए।"
खेल
यदि अज़हरुद्दीन को अंदरूनी खबर है तो उन्हें बताना चाहिए: गावस्कर

- 16 Dec 2021