गुना। अभी तक मकान, दुकान, गोदाम किराए से दिए जाते थे। लेकिन गुना शहर में एक शौचालय ही किराए पर दे दिया गया। इस शौचालय में किसी ने अपने गत्ते भर दिए। व्यापारियों का आरोप है कि शौचालय किराए से दे दिया गया है। मुख्य बाजार में शौचालय में ताला कड़ा हुआ है। खिड़की खोलकर जब अंदर झांककर देखा तो अंदर गत्ते भरे हुए थे।
शहर का सदर बाजार सबसे बड़ा बाजार है। यहां रोज बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचते हैं। बाजार के बीच में स्थित बापू पार्क में एक हजार से अधिक दुकानदारों और बाजार में खरीदी करने वाले ग्राहकों के लिए दो मंजिला शौचालयों का निर्माण किया गया, लेकिन इस शौचालय में कुछ लोगों ने ताला जड़कर गत्ते भर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि शौचालय को पांच हजार रुपये किराए पर दे दिया गया है। पिछले दो महीने से दुकानदार और ग्राहक परेशान हैं। उधर, जब इस मामले की जानकारी कलेक्टर को लगी, तो उन्होंने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
शहर के बापू पार्क में तीन वर्ष पहले 20 लाख रुपये की लागत से नपा प्रशासन ने दो मंजिला शौचालय का निर्माण किया था, लेकिन अब इस शौचालय पर दबंगों ने कब्जा कर शौचालय को किराए पर उठाकर गत्ते भर दिए हैं। जब इस मामले का खुलासा हुआ, तो नपा प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। मंगलवार की दोपहर इस शौचालय में ताले जड़े हुए थे, जब इसकी खिड़की व्यापारी और अन्य लोगों ने खोली, तो इसके भीतर गत्ते भरे हुए थे। दुकानदारों का कहना है कि शौचालय में ताला जड़ा होने की वजह से वह दो किमी दूर अपने घर पर लघुशंका और शौच के लिए जाते हैं।
गुना
यहां शौचालय किराए से दिए जाते है!
- 01 Sep 2021