यूएई ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है. यूएई ने पाकिस्तान समेत 13 मुस्लिम देशों के लिए वर्क या एंप्लायमेंट वीजा रद्द कर दिया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि केवल पर्यटक या विजिट वीजा ही रद्द किए जाएंगे. पाकिस्तान की सरकार ने शुरुआत में यूएई के इस कदम को कोविड-19 पर रोकथाम के तौर पर पेश करने की कोशिश की थी लेकिन अब कई रिपोर्ट्स में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है.
कई विश्लेषक इस बैन को पाकिस्तान के अरब देशों के साथ रिश्तों में आई दरार से भी जोड़कर देख रहे हैं. कश्मीर मुद्दे पर यूएई के भारत के साथ खड़े होने की वजह से कई बार पाकिस्तान नाराजगी जाहिर कर चुका है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी अरब को भी धमकी दे डाली थी कि अगर वह कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन की विदेश मंत्री स्तर की बैठक नहीं बुलाएगा तो पाकिस्तान कश्मीर पर समर्थन कर रहे मुस्लिम देशों के अलग गुट के साथ चला जाएगा. इसके बाद, पाकिस्तान और सऊदी के रिश्तों में भी खटास आ गई. पाकिस्तान को सऊदी अरब से लिया गया कर्ज भी लौटाना पड़ा. यूएई का ये नया कदम भी पाकिस्तान के साथ खराब होते रिश्तों के संकेत के तौर पर ही देखा जा रहा है.
पाकिस्तान में यूएई के इस कदम से हलचल तेज हो गई है. यूएई में पाकिस्तानी कामगारों की तादाद बहुत ज्यादा है. हर साल पाकिस्तान से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए यूएई का रुख करते हैं. पाकिस्तान को यूएई से काफी रेमिटेंस (प्रवासियों की ओर से घर भेजा गया पैसा) भी मिलता है. पाकिस्तान में कई रिक्रूटमेंट एजेंसियों ने आशंका जाहिर की है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.
18 नवंबर को वीजा बैन के लागू होने से पहले ही रावलपिंडी की एक रिक्रूटमेंट एजेंसी ने 3000 नौकरियां गंवा दीं. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है कि ये नौकरियां पाकिस्तानियों के हाथों से फिसलकर भारतीयों के पास चली जाएंगी. यूएई प्रशासन से इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान के लिए वर्क और एंप्लायमेंट वीजा पर फिलहाल रोक रहेगी. हालांकि, इस फैसले का असर पुराने वीजा या जारी किए जा चुके वीजा पर नहीं पड़ेगा. दुबई एयरपोर्ट फ्री जोन की ओर से जारी किए गए पत्र में नए वर्क वीजा और विजिट वीजा पर रोक लगाए जाने की बात कही गई है. पाकिस्तान के अलावा, ये बैन सीरिया, तुर्की, ईरान, यमन पर भी लागू होगा.
credit- aajtak
देश / विदेश
यूएई ने पाकिस्तान समेत 13 मुस्लिम देशों के लिए वर्क या एंप्लायमेंट वीजा किया रद्द, भारतीयों को होगा जमकर फायदा
- 26 Nov 2020