Highlights

खेल

यूके ने फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक की संपत्ति की फ्रीज़, क्लब की बिक्री रुकी

  • 12 Mar 2022

यूके ने फुटबॉल क्लब चेल्सी के रूसी मालिक रोमन अब्रामोविच की संपत्ति फ्रीज़ कर यूके के नागरिकों के साथ उनके लेनदेन को प्रतिबंधित कर दिया है। इसका मतलब है कि अब वह चेल्सी को बेच या उसमें निवेश नहीं कर पाएंगे। यूके ने अब्रामोविच व रोज़नेफ्ट के सीईओ इगोर सेचिन समेत 7 रुसी रईसों पर प्रतिबंध लगाए हैं।