Highlights

इंदौर

यूक्रेन के विश्वविद्यालय करवाए आनलाइन परीक्षा, पालक लिखेंगे पत्र, सांसद पहुंचाएंगे सरकार तक

  • 19 Feb 2022

इंदौर। रूस और यूक्रेन के बीच बने युद्ध के हालात के बीच वहां फंसे शहर के छात्रों के पालकों की चिंताएं कम नहीं हो रही है। वहां के विवि आनलाइन क्लास और परीक्षाएं लेने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे वे आधी पढ़ाई छोड़कर बच्चों को बुला नहीं पा रहे है। अब ऐसे पालको ने सांसद शंकर लालवानी से मदद की मांग की है। अब पालक एक पत्र लिख कर आनलाइन पढ़ाई की मांग करेंगे। सांसद इसे विदेश मंत्रालय के माध्यम से पहुंचाएंगे।
जानकारी के अनुसार इंदौर जिले के करीब 22 छात्र ऐसे है जो यूक्रेन में रह कर एमबीबीएस और अन्य पढ़ाई कर रहे है। रूस के साथ बने ताजा हालात से स्वजन परेशान है। स्वजनों के अनुसार कोरोना काल में बच्चे इंदौर आ गए थे। जब पढ़ाई आनलाइन हो गई थी, लेकिन अब वहां के विवि आनलाइन पढ़ाई नहीं करवा रहे है, जिससे बच्चे अगर आ गए तो उनकी पढ़ाई का नुकसान हो जाएगा। इसके अलावा कई छात्र ऐसे है जिनके दो तीन सेमेस्टर ही बाकी है। ऐसे में उनकी डिग्री ही पूरी नहीं हो पाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि पालकों से चर्चा हुई है। हम उनकी मांग को विदेश मंत्रालय के माध्यम तक वहां पहुंचाएंगे।
लालवानी ने बताया कि पालकों ने यह भी बताया है कि वहां से यहां आने का किराया भी बढ़कर 25 हजार रुपये से बढ़कर सवा दो से ढाई लाख रुपये तक हो गया है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। मैंने इस मामले में मंत्रालय में बात की है। जल्द ही यूक्रेन के लिए उड़ानें बढ़ाई जाएगी। वहीं एयरलाइंस का कहना है कि वहां जाने वाली उड़ानें खाली जा रही है, जिससे परेशानी हो रही और टिकट बढ़ गया है।