इंदौर। आईडीए की योजना क्रमांक 155 में आवास मेले के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के आवासीय प्रकोष्ठ जिनमें 2- आर. के. फ्लेट (मूल्य रू 9.74 से 9.86 लाख तक ) 1- बी. एच. के. फ्लेट (मूल्य रू. 15.35 से 15.81 लाख तक ) 2 - बी. एच. के. फ्लेट (मूल्य रू 20.09 से 21.01 लाख तक) के व्ययन हेतु उपलब्ध है, जिनकी अंतिम 11 अप्रैल है।
अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि योजना में फ्लेट लेने की अंतिम दिनांक में अभी 5 दिन है, परन्तु इसके पूर्व बड़ी संख्या में व्यक्ति अपनी पसंद अनुसार फ्लेट लेने की कार्यवाही कर रहे है। योजना क्रमांक 155 में पुन: आवास मेले के स्वरूप को कायम रखते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारी / अधिकारियों योजना में ही उपस्थित रह कर फ्लेट चाहने वाले व्यक्तियों को स्थल पर आवेदन प्रपत्र भरने में मदद करने हेतु ड्यूटी लगाई गई। साथ ही वहाँ पर वित्तीय मदद प्रदान करने के उद्देश्य से 5 विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि भी स्थल पर उपलब्ध है, जो लगातार फ्लेट चाहने वाले व्यक्तियों को वित्तीय लोन तत्काल उपलब्ध करवाने में मदद कर रहे है। वित्तीय लोन तत्काल उपलब्ध होने से योजना में अतिरिक्त प्रतिसाद मिल रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को दिनांक 17 अप्रैल को लॉटरी द्वारा आवंटित किया जावेगा, काफी संख्या में व्यक्ति अपनी पसन्द का फ्लेट अक्षय तृतीया के पहले प्राप्त कर सकेंगे ।
इंदौर
योजना क्रमांक 155 में फ्लेट प्राप्त करने हेतु आवास मेला
- 07 Apr 2023