Highlights

इंदौर

योजना बनाकर बुलाया और कर दी हत्या, महिलाओं सहित 9 पर केस दर्ज

  • 27 Jul 2023

इंदौर। दो लोगों को आरोपियों ने योजना बनाकर बुलाया और कमरे में बंद कर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देयश्य  से उसे बाइक सहित फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया है।
मामला बेटमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि हत्या और जानलेवा हमले के मामले में साधना पति महेन्द्र पंवार निवासी ग्राम गड़ी खुड़ैल, मुकेश पिता विक्रम राजपूत निवासी ग्राम करवासा बेटमा, बलराम पिता मुकेश निवासी सदर,  एवं बलराम के दो साथी, साधना की मॉ, भाभी, दादी सहित 9 आरोपयों पर केस दर्ज किया है।
आरोपियों ने  गत दिनों मृतक मनोज पिता कैलाश चौधरी 35 साल निवासी ग्राम गडी थाना खुडैल और सुदामा को योजना बनाकर बलराम के घर बुलाया था। यहां पर कमरे मे बंद कर जान से मारने की नियत से मारपीट की जिससे मनोज की मृत्यु हो गई एंव सुदामा को चोंटे आई। साक्ष्य छुपाने के नियत से मनोज की मोटर सायकल सहित आम रोड जीवन ज्योति कालोनी के पास फेक दिया। पुलिस को लाश मिलने के बाद मृतक की शिनाख्त की गई और जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।