ऋचा ने अली फैजल के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने एक इमोजी बनाकर अपना प्यार जाहिर किया। वहीं, ऋचा की इस फोटो को उनके फैंस काफी लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं। इसके अलावा कई यूजर्स इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि, इसी बीच एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। जिसका अभिनेत्री करारा जवाब दिया। यूजर ने ऋचा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘तुम्हारा तलाक कब हो रहा है, बताओ क्योंकि तुम्हारी शादी भी आमिर खान की तरह ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है।’ यूजर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब भी दिया। ऋचा ने लिखा है, ‘सर्वेश, मेरी छोड़, तुझ भिखारी से स्वेच्छा से शादी नहीं की किसी ने तो बौरा रहा है? दहेज तो लड़की ने मांगा होगा तेरे केस में? न शक्ल, न अक्ल और गरीब? मम्मी एलपीजी से चूल्हे पे आ गई होंगी? पायलागू आंटी ये क्या कुपूत दुनिया में ले आईं? ये बेरोजगार दया-पात्र बस यहीं चौड़ा हो सकता है।