Highlights

भोपाल

यूजी-पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

  • 29 May 2023

2 दिन में 1982 छात्रों ने कराए रजिस्ट्रेशन, 2.13 लाख सीट पर होना है रजिस्ट्रेशन
भोपाल,। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके शुरूआती दो दिनों में कुल स्नातक स्तर पर 1,489 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं पीजी स्तर पर मात्र 493 स्टूडेंट्स ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए। इस तरह से यूजी पीजी में कुल 1,982 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
बता दें कि 25 मई से पीजी और यूजी की 2.13 लाख लाख सीटों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं। प्रदेश में संचालित सभी 1304 निजी और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश दिया जा रहा है। दूसरी तरफ पीजी में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के पास यूजी के रिजल्ट नहीं आए हैं। बरकतउल्ला विवि को छोड़कर किसी विवि ने अभी तक यूजी के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं।
वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध
प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी पर उपलब्ध है। वेबसाइट खेलते ही प्रवेश के लिए पंजीयन, आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना, महाविद्यालय व पाठयक्रम का चयन, दस्तावेजों का सत्यापन, मेरिट, सीट आवंटन, आवंटन पत्र डाउनलोड और शुल्क का भुगतान आदि जैसे सभी ऑप्शन मिलेंगे।
एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालय के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेंगे
इस साल से पीजी की 1.69 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा पोर्टल पर मिलेगा। इसमें दस्तावेजों का सत्यापन आसान होगा।
प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपी ऑनलाइन पर डाटा उपलब्ध नहीं है। सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप का आईडी भी दर्ज करेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालय के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी।