Highlights

मनोरंजन

यूट्यूबर-बॉक्सर जेक पॉल ने स्मिथ और रॉक को बॉक्सिंग मैच के लिए ऑफर किए 114 करोड़

  • 29 Mar 2022

यूट्यूबर-बॉक्सर जेक पॉल ने विल स्मिथ और क्रिस रॉक को ऑस्कर में हुए उनके विवाद के बाद बॉक्सिंग मैच के लिए $15 मिलियन (करीब ₹114 करोड़) की पेशकश की है। पॉल ने ट्वीट किया कि अगस्त में यह मुकाबला आयोजित करते हैं। उन्होंने आगे लिखा, "कोई मुझे जल्द-से-जल्द विल स्मिथ के बॉक्सिंग प्रतिनिधि से फोन पर बात कराएं।"