इंदौर। यातायात पुलिस द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। स्टार चौराहा पर तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत 16 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सुगम और सुरक्षित ट्रैफिक के लिए अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है । अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन कर तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल स्पीड राडार गन से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सहायक पुलिस आयुक्त बसंत कुमार कॉल के साथ प्रभारी सूबेदार चंदेश मरावी एवं सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान की टीम द्वारा स्टार चौराहे पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसके अंतर्गत 16 वाहनों के चालान बनाकर शमन शुल्क वसूल किया गया । साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालको को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए एवं सीट बेल्ट लगाकर वहां चलाने की हिदायत भी दी गई। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की आकाश में चेकिंग निरंतर की जाएगी।
इंदौर
यातायात पुलिस ने की तेज रफ्तार से चलने वाले 16 वाहनों पर कार्रवाई
- 18 Apr 2023