गाड़ी खड़ी करने को लेकर मारपीट; पैसे वसूलने का आरोप
उमरिया ,(एजेंसी)। उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 कार मैकेनिक और युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। मामला मंगलवार का बताया जा रहा है।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह गहरवार उर्फ अब्बू सिंह का कार रिपेयर करने वाले दो युवकों हैदर अली और शेख अली से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एसडीओपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि विवाद पैसों के लेनदेन का है। मारपीट के बाद दोनों पक्षों का मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिलाध्यक्ष बोले- गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब्बू सिंह ने बताया कि दोस्त की गाड़ी दुकान के पास खड़ी थी। जब गाड़ी लेकर जाने लगे तो शेख अली ने गुंडागर्दी करते हुए पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसका भाई हैदर अली मौके पर पहुंचा। उसने मुझ पर गाड़ी चढ़ाने और चाकू से हमले का भी प्रयास किया है। हमने एफआईआर दर्ज करा दी है। इन दोनों पर शहपुरा थाने में भी मारपीट का मामला दर्ज है।
एसडीओपी बोले- पैसों के लेन-देन को लेकर मारपीट
एसडीओपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ हैं। अब्बू उर्फ विजेन्द्र सिंह गहरवार का हैदर अली और शेख अली के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की तरफ में कोतवाली में रिपोर्ट की गई है। सभी की मेडिकल जांच कराई गई है। कार्रवाई की जाएगी।
राज्य
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मैकेनिक को लाठियों से पीटा
- 30 Nov 2024