इंदौर। यूनिवर्सिटी परिसर में गरबे के दौरान हुए झगड़े में दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप लगाया है कि मंच पर बैठने से मना किया तो हमला किया गया था।
भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि दीपक दांगी पिता भागीरथ निवासी आरएनटी बॉयज हॉस्टल डीएवीवी की शिकायत पर दीक्षांत पाटीदार, प्रियांशु कुशवाहा, राज उपाध्याय, मनोज जाट और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। गत दिनों यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित गरबा में विवाद हुआ था, जिसमें दीपक दांगी और साथियों पर मारपीट का आरोप लगा था। अब दीपक दांगी पक्ष ने पुलिस को बताया कि गरबे के दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ आए और स्टेज पर बैठने लगे। उन्हें वहां से हटाया तो वह फैकल्टी के स्थान पर जाकर बैठ गए। उन्हें वहां से अलग बैठने को कहा इसी बात को लेकर आरोपियों ने विवाद किया और हमला कर दिया था।
इंदौर
यूनिवर्सिटी गरबा विवाद में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करवाया केस
- 12 Oct 2024