ओंकारेश्वर। श्रावण मास के चलते ओंकारेंश्वर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश भर से दर्शन और मां नर्मदा में स्नान के लिए पहुंच रहे है। शनिवार को उत्तरप्रदेश के चार युवक ओंकारेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे। नर्मदा में स्नान के दौरान ये युवक गहरे पानी में चले गए जिससे वह डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने इन युवकों को तत्काल रेस्क्यू कर बचाया। कोटितीर्थ घाट पर श्रद्धालु स्नान कर रहे थे अचानक चार युवक नर्मदाजी में गहरे पानी मे स्नान करते करते चले गए। चिल्लाचोट होने पर घाट पर मौजूद तुकाराम केवट, आकाश केवट, विजयसिंह, हरेराम सोलंकी नगर सैनिक कैलाश बोरकरे ने चारों को बचा लिया। डूब रहे युवक अभिषेक, आयुष, दीप, अजयसिंह निवासी वातार्ला जिला बाँदा उत्तरप्रदेश के थे। ये ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आये थे। घाट पर मौजूद लोगों ने बचाने वाले तैराकों प्रशंसा की।
राज्य
यूपी के चार युवकों को डूबने से बचाया
- 28 Aug 2023