Highlights

उत्तर-प्रदेश

यूपी के ललितपुर जिले के तीन बूथों पर 100 फीसदी मतदान

  • 21 May 2024

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के तीन बूथों पर 100 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि यहां के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने वोट डालने के लिए केवल प्रचार करते हुए बैनर-पोस्टर ही नहीं लगवाए बल्कि जिम्मेदारी समझते हुए वोटरों को बूथ तक पहुंचवाने में मदद की. इतनी ही नहीं जो लोग दूसरे शहरों में रह रहे थे, उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाया गया. किसी को ऑफिस से छुट्टी दिलाई गई तो कोई वोटर फ्लाइट से आया. 
झांसी-ललितपुर सीट पर सबसे अधिक वोटिंग ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में ही हुई. हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में यहां तीन फीसदी मतदान कम हुआ. इसके बावजूद तीन गांवों ने इतिहास रच दिया. मड़ावरा ब्लॉक के सौलदा, बुदनी नाराहट और बिरघा ब्लॉक के बम्हौरी नागल में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि इन गांवों के एक-एक वोटर को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए मतदानकर्मियों ने वोटर्स को बेंगलुरु और दिल्ली से बुलाया था. 
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर ललितपुर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी. ग्रामीणों को जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए मतदान का महत्व बताकर प्रेरित किया जा रहा था.  
सौलदा गांव में 357 मतदाता हैं. इनमें से एक मतदाता शेर सिंह बेंगलुरु में रहते हैं. उन्हें सचिव, बीएलओ ने संपर्क किया तो वो वहां से फ्लाइट पकड़कर भोपाल पहुंचे और फिर वहां से गाड़ी के जरिए ललितपुर पहुंचे. इसके लिए उनकी सचिव, प्रधान और अन्य लोगों ने भी मदद की. इस गांव के ऐसे करीब 26 लोग थे जो लोग जिले से बाहर रह रहे थे, लेकिन मतदान करने के लिये ये सभी 20 मई को अपने गांव पहुंचे.  
साभार आज तक