Highlights

उत्तर-प्रदेश

यूपी में गर्भवती महिला के मर्डर में दो युवक गिरफ्तार

  • 29 May 2023

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बॉलीवुड की फिल्म 'द केरल स्टोरी' जैसा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पुलिस ने दो युवकों को हिंदू महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है. आरोप है कि पहले महिला को युवक ने गुमराह करके उससे निकाह किया. उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया. फिर बाद में जब वह गर्भवती हुई तो उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने नावेद नाम के युवक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों व स्थानीय लोगों ने भी चेतावनी दी है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लव जिहाद और हत्या का ये सनसनीखेज मामला रोजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके का है. यहां के रहने वाले नावेद पर आरोप है कि उसने लखीमपुर जिले के पलिया की रहने वाली युवती सीमा गौतम का धर्म परिवर्तन करवा कर उसके साथ निकाह किया. सीमा गौतम का नाम बदलकर जोया सिद्दीकी रखा गया.
आंखों के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली सीमा गौतम को जोया सिद्दीकी नाम देकर नावेद कमरा लेकर उसके साथ रह रहा था. रविवार देर रात नावेद युवती को मेडिकल कॉलेज ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नावेद युवती के शव को जबरन अपने साथ ले जाना चाहता था.
साभार आज तक