गोंडा। यूपी में एक और हाफ एनकाउंटर हुआ है। प्रदेश के गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने शुक्रवार देररात खोरहंसा चौकी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने तत्काल बाबू ईश्वर शरण अस्पताल पहुंचाया। एसपी विनीत जायसवाल ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपी पुजारी उर्फ नीरज पुत्र डाकिया निवासी ग्राम दत्तनगर विशेन थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है। उसके कब्जे से करीब 900 ग्राम चांदी के आभूषण, सोने का मांग टीका और कानों के टॉप्स बरामद किए गए हैं। बकौल एसपी आरोपी का एक साथी दिन में सिल बट्टा बेचने के दौरान घरों की रेकी करता था। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद रात में घटना को अंजाम दिया जाता था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
उत्तर-प्रदेश
यूपी में मांग टीका और टॉप्स के साथ पकड़ा गया बदमाश
- 28 Dec 2024