Highlights

इंदौर

युवक और उसके परिवार को पीटा, वीडियो वायरल

  • 21 Sep 2023

इंदौर। छत्रीपुरा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक युवक और उसके परिवार के साथ बुरी तरह से एक अन्य परिवार ने मारपीट की। पुलिस ने संघ कार्यकर्ता और उसके भाई को विवाद करने के मामले में थाने बैठा लिया। उन्होंने देर रात पुलिस को दूसरे पक्ष द्वारा अपनी पिटाई करने की बात कही। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो छत्रीपुरा के बालदा कॉलोनी का है। यहां संघ के कमलेश पाल परिवार के साथ पड़ोसी परिवार के लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बुधवार देर रात यहां गाड़ी खड़ी करने की बात पर कमलेश की हरी सोनी और रामचंद्र सोनी से कहासुनी हो गई। इस दौरान सोनी परिवार इकट्?ठा हुआ और कमलेश को बुरी तरह पीट दिया। इतना ही नहीं सोनी परिवार के लोग थाने पहुंचे और कमलेश और उसके भाई को थाने में बंद करवा दिया।
कमलेश के परिवार के लोगों ने बताया कि वह करीब 30 साल से ज्यादा समय से बालदा कॉलोनी में रह रहे हैं। जबकि सोनी परिवार एक साल पहले ही इलाके में रहने आया है। वह आए दिन विवाद करते हैं। मामले में पुलिस को शिकायत की। लेकिन थाने पर सुनवाई नहीं की। इस मामले में छत्रीपुरा टीआई अजय राजौरिया से वायरल वीडियो को लेकर बात की गई। उन्होंने बताया कि मामले में कमलेश पाल के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।