Highlights

इंदौर

युवक और महिला ने जहर खाकर दी जान

  • 28 Oct 2021

इंदौर। एरोड्रम इलाके में रहने वाले युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वह कपड़ा मार्केट में एक दुकान पर काम करता था। पुलिस को उसने बयान में बताया कि वह खुद से ही दुखी था।  इसी तरह एक महिला ने भी जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनीष कलेत्रा निवासी लोकनायक नगर है। रिश्तेदार सचिन के अनुसार कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। परसों वह काम पर से घर लौटा और चाय बनवाई। उसके बाद उल्टियां करने लग गया। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पता लगा कि उसने जहर खा लिया है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर, नैनौद मल्टी में रहने वाली दीपिका पति लखन माली ने भी जहर खाकर जान दे दी। गांधीनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया कि दीपिका ने गत 19 अक्टूबर को जहर खा लिया था, पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जान देने का कारण पता नहीं चल पाया है। परिजनों के बयान के बाद ही कारण पता चल सकेगा।